UAE Cricket news : UAE ने क्रिकेट में जो पहले कभी नहीं किया, वो करके दिखाया, बांग्लादेश को T20I में हराकर किए 5 बड़े कारनामे

 UAE ने बांग्लादेश को हराकर जो किया, शायद उसको ही क्रिकेट में इतिहास बनाना कहते हैं. शारजाह में 19 मई की शाम खेले दूसरे T20 मुकाबले में UAE ने बांग्लादेश को 2 विकेट से ना सिर्फ हराया बल्कि ऐसा करते हुए 5 बड़े कारनामों को भी अंजाम दिया.

बांग्लादेश ने पहले T20 में UAE को 27 रन से हराया था. दूसरे T20 में भी उसके पास वैसा ही कमाल करने का मौका था. मगर इस बार UAE के खिलाड़ियों ने बाजी पलट दी और मैच को 1 गेंद बचे रहते ही जीत लिया. UAE की इस सुपर जीत के नायक उसके कप्तान मोहम्मद वसीम बने.

जैसा कप्तान, वैसी टीम की शान

कहते हैं किसी टीम की सफलता और असफलता उसके कप्तान के नेतृत्व पर निर्भर करती है. बांग्लादेश और UAE के बीच खेला गया दूसरा T20I उसी की मिसाल बना. इस मैच में UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने अपनी टीम को बल्लेबाजी में फ्रंट से लीड किया. बांग्लादेश से मिले भीमकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी अपनी टीम के लिए उन्होंने ना सिर्फ पारी की शुरुआत की बल्कि तेज-तर्रार अंदाज में सटीक अंजाम भी दिया. आउट होने से पहले वो मैच को वहां तक ले गए, जहां से जीत दूर की कौड़ी नहीं बची थी.

आउट होने से पहले ही काम कर गए थे मोहम्मद वसीम

बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. जवाब में 206 रन का पीछा करने उतरी UAE की टीम के लिए उसके कप्तान मोहम्मद वसीम ने अकेले ही 42 गेंदों में 82 रन बनाए. 195.23 की स्ट्राइक रेट से खेली मोहम्मद वसीम की इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. मोहम्मद वसीम जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 14.5 ओवर में 148 रन था. यानी जीत अभी भी 52 रन दूर थी. लेकिन, अच्छी बात ये रही कि बाकी खिलाड़ियों ने कप्तान की मेहनत पर पानी नहीं फिरने दिया. दूसरे T20 में बांग्लादेश पर UAE की जीत में मोहम्मद वसीम प्लेयर ऑफ द मैच बने.

बांग्लादेश को हराकर UAE ने किए 5 कारनामे

अब सवाल है कि UAE जीती, मोहम्मद वसीम जीत के हीरो बने, वो सब तो ठीक है. मगर वो 5 बड़े कारनामे क्या हैं? UAE ने क्रिकेट के मैदान पर पहला बड़ा कारनामा तो यही किया कि उसने बांग्लदेश को पहली बार T20I में हराया. UAE का दूसरा बड़ा कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ उसके चेज किए रनों से जुड़ा है. 206 रन चेज कर T20I में किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े स्कोर का पीछा करने वाली UAE पहली एसोसिएट टीम बन गई. तीसरा बड़ा कारनामा UAE ने ये किया कि उसने पहली बार T20 इंटरनेशनल में 200 या उससे ज्यादा रनों का पीछा किया.

ऐसा नहीं है कि UAE ने बांग्लादेश को पहले नहीं हराया है. 1994 की ICC ट्रॉफी और 1996 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में भी वो उसे हरा चुकी हैं, जो कि वनडे फॉर्मेट में खेले गए थे. यानी भले ही फॉर्मेट दूसरा हो मगर इस बार उसने 29 साल बाद बांग्लादेश को इंटरनेशनल क्रिकेट में हराने का कारनामा किया है. 5वां और आखिरी कारनामा UAE का ये रहा कि उसने बांग्लादेश से 2 T20 मैचों की सीरीज बराबर कर ली.


Comments