Indian Cricket letest news : ''50 साल तक खेलना...'' रोहित-विराट के संन्यास पर भड़के योगराज सिंह, जमकर सुनाई खरी-खोटी
Rohit Sharma: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा ने बुधवार 7 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया तो सोमवार 12 मई को विराट कोहली ने भी फैंस को टेस्ट से संन्यास लेकर दोहरा झटका दे दिया।
फैंस अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के दुख से उभर भी नहीं पाए थे तो कोहली ने भी आनन-फानन में रिटायरमेंट लेकर सभी को चकित कर दिया। अब रोहित-विराट के संन्यास के बाद पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और दोनों खि...Rohit Sharma-विराट पर भड़के योगराज सिंह
एएनआई से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि
''विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनके संन्यास के बाद टीम को निश्चित भारी नुकसान होगा। जब साल 2011 में कई खिलाड़ियों को या तो हटा दिया गया था या रिटायर कर दिया गया था या फिर उन्हें रिटायरमेंट के लिए मजबूर कर दिया गया था, जिसके चलते टीम पूरी तरह से बिखर गई थी और आज तक वापस टीम खड़ी नहीं हो पाई है। मुझे लगतार है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में अभी काफी क्रिकेट शेष है। जब आप युवाओं से सजी टीम का निर्माण करते हैं तो यह हमेशा बिखर जाती है। हां हो सकता है कि शायद कोहली को ऐसा लगता है कि उनके पास अब इस फॉर्मेट में हासिल करने के लिए कुछ बचा नहीं है।''
50 साल तक खेलना चाहिए था-योगराज सिंह
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा ने बुधवार 7 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया तो सोमवार 12 मई को विराट कोहली ने भी फैंस को टेस्ट से संन्यास लेकर दोहरा झटका दे दिया। फैंस अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के दुख से उभर भी नहीं पाए थे तो कोहली ने भी आनन-फानन में रिटायरमेंट लेकर सभी को चकित कर दिया। अब रोहित-विराट के संन्यास के बाद पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और दोनों खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
मैं उनके संन्यास से काफी दुखी हूं क्योंकि अब युवाओं को प्रेरित करने वाला कोई भी नहीं बचा है।''
युवराज को मैंने रोका था
रोहित-विराट (Rohit Sharma) के संन्यास पर बात करते हुए योगराज सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, लगातार टीम से अंदर-बाहर होने के बाद युवराज सिंह ने साल 2019 में 37 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था। अब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इसपर बड़ा खुलासा किया है। एएनआई से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि
''जब युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा था उस समय मैनें युवी का कहा था कि यह सही कदम नहीं है। जब कोई चलने में असमर्थ हो तब उसे मैदान से दूर चले जाना चाहिए।''
Comments
Post a Comment